Punjabi Singer Parmish Verma Wife Geet Grewal Baby Shower Inside Picture Viral|Boldsky*Entertainment

2022-07-29 6

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। परमीश वर्मा की पत्नी गीत ग्रेवाल प्रेग्रेंट हैं। कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा। हाल ही में सिंगर ने प्रेग्नेंट पत्नी के लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की। इस पार्टी की तस्वीरें परमिश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं जो इस समय इंटरनेट पर छाई हुई हैं। पहली तस्वीर में होने वाले मम्मी-पापा बेहद एक्साइटेड लग रहे हैं।

Punjabi singer Parmish Verma's house is going to resonate soon. Parmish Verma's wife Geet Grewal is pregnant. The couple will soon welcome their first child. Recently Singer hosted a baby shower party for the pregnant wife. The pictures of this party have been shared by Parmish on his Insta account which is currently dominating the internet. The parents in the first picture look very excited.

#Geetgarewalbabyshower